ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
खेल

IPL काफी बड़ा टूर्नामेंट, उम्मीद है इसके आयोजन की संभावना बने: जोस बटलर

लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल काफी बड़ा टूर्नामेंट है और कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं होना ‘किसी नाकामी’ की तरह है। बटलर को उम्मीद है कि ग्लैमर और चकाचौंध से भरा यह टूर्नामेंट इस साल बाद में आयोजित किया जाएगा। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने से भारत में 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जबकि दुनिया भर में 80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है।
राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले बटलर ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आईपीएल कब खेला जाएगा या स्थगित होगा। फिलहाल, सब कुछ काफी अनिश्चित है क्योंकि कोई नहीं जानता कि यह (कोविड-19 का प्रकोप) कब तक चलेगा। इसलिए अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा या नहीं।’ आईपीएल के कुछ सत्र में सफलता हासिल करने के बाद बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल नहीं होने पर राजस्व पर बड़ा असर पड़ेगा।
बटलर ने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट को देखें तो यह काफी बड़ा आयोजन है। आईपीएल में बहुत अधिक धनराशि लगी होती है। यह क्रिकेट एक बहुत महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है और अगर टूर्नामेंट को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यह बड़ी नाकामी होगी। इसे स्थगित कर बाद में आयोजित करने पर विचार करना चाहिए।’ आईपीएल को हालांकि अगर बाद में आयोजित किया जाता है तो द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बेशक, कुछ खिलाड़ी अनुपलब्ध हो सकते हैं। उन्हें परिस्थिति के अनुसार काम करना होगा।’

Related Articles

Back to top button