ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
लाइफ स्टाइल

मच्छरों को भगाने के सबसे आसान तरीके, नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छर बहुत हो जाते हैं. इनके काटने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कई बार मच्छर का काटना डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है. इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए लोग मच्छरदानी लगाते हैं और कई चीजों का उपयोग करते हैं. लेकिन इन सब के बाद भी मच्छर से बचना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है.

मच्छर को घर के अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजों को बंद रखे जाते हैं और मच्छर भगाने वाली स्प्रे का उपयोग किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी आप कई तरीकों को अपनाकर मच्छर को घर से भगा सकते हैं. यहां इसके कुछ आसान तरीके बताए हैं.

नीम और लौंग का धुंआ

नीम के पत्तों और लौंग को जलाने से निकलने वाला धुआ मच्छर भगाने में मदद कर सकता है. यह एक नेचुरल रिपेलेंट की तरह काम करता है. मच्छरों को इसकी स्मेल पसंद नहीं होती है, इसलिए अगर इसका धूआ दिया जाए तो मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे. शाम के सिय नीम के सूखे पत्ते और लौंग को जलाएं और इसे पूरे घर में फैला दें. इससे मच्छर भगाने में मदद मिलेगी.

प्याज का करें उपयोग

इसके लिए आप प्याज का उपयोग भी कर सकते हैं. सबसे पहले एक प्याज लें और चाकू की मदद से उसे इस तरह काटें ही एक कटोरे की शेप बन जाए. इसके बाद प्याज के अंदर सरसों का तेल, लौंग, बाती और कपूर डालें. जब मच्छर ज्यादा लगे तो उसे जला दें. इस तरह आप मच्छर भगाने वाला दिया बना सकते हैं.

कपूर जलाएं

मच्छर को भगाने में कपूर भी असरदार साबित हो सकता है. शाम के समय एक कटोरी में थोड़ा का कपूर लें और उसे जलाएं. दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें. कपूर की खुशबू से कुछ मिनट में सारे मच्छर भाग जाएंगे.

नारियल तेल और नीम का मिश्रण

आजकल मार्केट में मच्छरों से बचने के लिए कई क्रीम या स्प्रे उपलब्ध हैं. लेकिन आप नेचुरल तरीका भी अपना सकते हैं. इसके लिए नारियल और नीम का तेल दोनों को मिक्स कर लें. यह मच्छर को दूर रखने के साथ ही स्किन के लिए भी सही रहेगा.

लहसुन का स्प्रे

लहसुन की खुशबू से भी मच्छर को भगाने में मदद मिल सकती है. इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को पीस लें. इसे अब पानी में उबाल लें और एक स्प्रे बोतल में डालकर घर के कोनों में स्प्रे करें.

साफ-सफाई पर ध्यान दें

मच्छ ज्यादातर गंदगी वाली जगह या रुके हुए पानी में आते हैं. इसलिए अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें और साफ-सफाई का ध्यान दें. कूलर, गमले, टायर, बाल्टी या कहीं भी पानी जमा न होने दें. घर के कचरे कोढककररखें और समय पर बाहर फेंकें. पानी की टंकियों को अच्छी तरह ढक कर रखें.

Related Articles

Back to top button