लाइफ स्टाइल
मच्छरों को भगाने के सबसे आसान तरीके, नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छर बहुत हो जाते हैं. इनके काटने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कई बार मच्छर का काटना डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है. इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए लोग मच्छरदानी लगाते हैं और कई चीजों का उपयोग करते हैं. लेकिन इन सब के बाद भी मच्छर से बचना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है.
मच्छर को घर के अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजों को बंद रखे जाते हैं और मच्छर भगाने वाली स्प्रे का उपयोग किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी आप कई तरीकों को अपनाकर मच्छर को घर से भगा सकते हैं. यहां इसके कुछ आसान तरीके बताए हैं.