‘वॉर 2’ से ऋतिक रोशन ने चार दिनों में ही अपनी इन 10 फिल्मों का काम तमाम कर दिया

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्मों को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, एक्टर की फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. हाल ही में ऋतिक लोगों के बीच अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में बने हैं. फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं. 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ रिलीज हुई, जिसका क्लैश रजनीकांत की फिल्म कुली के साथ हुआ है. हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इसने कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्मी दुनिया में ऋतिक को लगभग 25 साल हो चुके हैं, जिसमें उन्होंने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. लेकिन, ‘वॉर 2’ की बात करें, तो उन्होंने इस फिल्म के साथ अपनी ही कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. रिलीज से लेकर अब तक ‘वॉर 2’ ने 187.97 करोड़ रुपए की कमाई की है. आइए, जानें ऋतिक की वो कौन सी 10 फिल्में हैं, जो ‘वॉर 2’ से मात खा चुकी हैं. इसमें उनकी कई सारी फेमस फिल्मों के भी नाम शामिल हैं.