बिहार
बिहार: छत से धक्का दिया, बरसाए ईंट-पत्थर… पड़ोसी का चादर कैसे बन गया एक युवक की हत्या की वजह?

बिहार के भभुआ जिले में सोमवार रात मामूली विवाद में युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया. इसके बाद उसे ईंट पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. इस मामले के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के भगवानपुर थना क्षेत्र के जैतपुरकला गांव का है. यहां मामूली विवाद में युवक की हत्या के बाद उसके पिता ददन बिंद ने मामले में तहरीर दी है, उन्होंने 8 लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में लोरिक बिंद और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है.