ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
बिहार

बिहार: छत से धक्का दिया, बरसाए ईंट-पत्थर… पड़ोसी का चादर कैसे बन गया एक युवक की हत्या की वजह?

बिहार के भभुआ जिले में सोमवार रात मामूली विवाद में युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया. इसके बाद उसे ईंट पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. इस मामले के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया.

मामला जिले के भगवानपुर थना क्षेत्र के जैतपुरकला गांव का है. यहां मामूली विवाद में युवक की हत्या के बाद उसके पिता ददन बिंद ने मामले में तहरीर दी है, उन्होंने 8 लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में लोरिक बिंद और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला?

मृतक के पिता ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि 15 अगस्त को उसके पड़ोसी लोरिक बिंद के छत से एक चादर गली में गिर गई थी. इस चादर पर उसके बेटे मिथिलेश कुमार ने साइकिल चढ़ा दी. इसको लेकर मिथिलेश और लोरिक बिंद के बेटे पप्पू बिंद के बीच गाली-गलौच और विवाद हो गया. हालांकि दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इस झड़प के बाद लोरिक के परिवार थाने में शिकायत की. इस पर जांच करने के लिए सोमवार की शाम में पुलिस गांव में गई और दोनों पक्षों को समझा बूझाकर शांत कराया और वापस लौट गई.

छत से फेंका, फिर बरसाए पत्थर

शाम में दोनों पक्षों में फिर जमीन को लेकर विवाद हो गया. उसने बताया कि लोरिक बिंद और इसके परिवार के लोग फिर से गाली गलौज करने लगे. उन्हें माना किया गया तो लोरिक का बेटा पप्पू बिंद आवेदक की छत पर चढ़ गया और नीतीश को छत से नीचे फेंक दिया. मृतक के पिता ने बताया कि छत से फेकने के बाद लोरिक बिंद, इसकी पत्नी कुंती देवी, पुत्र पंकज, प्रदीप, अखिलेश, पंकज की पत्नी महिमा देवी, पप्पू की पत्नी रीती देवी उसके बेटे पर ईंट पत्थर से मारने लगे. इस हमले उसके बेटे को गंभीर चोट आई. उसके नाक, कान और मुंह से खून आने लगा और वो बेहोश हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद घायल को सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button