विदेश
एनेस्थीसिया के डोज में 40 मिनट बिस्तर पड़ा रहा पेशेंट…प्रेमिका को बचाने के लिए नर्स से लड़ता रहा सर्जन

चीन में एक मशहूर सर्जन ने अपनी प्रेमिका के चक्कर में एक मरीज को आधे घंटे से अधिक समय तक बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. सर्जन की प्रेमिका उसी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर थी. सर्जन उसके बचाव में एक नर्स से भिड़ा रहा, इस दौरान पेशेंट एनेस्थीसिया के डोज में 40 मिनट तक बिस्तर पर पड़ा रहा.
जांच के बाद सर्जन को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह मामला तब सामने आया जब चीन-जापान फ्रेंडशिप हॉस्पिटल में सर्जरी डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ शियाओ फेई पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाए. पत्नी ने कहा कि फेई के हेल्थ सेक्टर के कई लोगों के साथ संबंध हैं. इनमें एक नर्स और जूनियर डॉक्टर के साथ बीजिंग हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ भी शामिल हैं.