World Health Day पर PM मोदी का ट्वीट, इन कर्मवीरों का जताएं आभार, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखें ख्याल

विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके एक बार फिर से लोगों से खास अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘आज वर्ल्ड हेल्थ डे पर हम न सिर्फ एक-दूसरे की भलाई, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करें बल्कि उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करें, जिसमें- डॉक्टर, नर्स, मैडीकल स्टॉफ और स्वास्थ्य कर्मचारी जो बहादुरी से काम कर रहे हैं। ये सभी covid-19 खतरे के खिलाफ जमकर डटे हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें आज स्वास्थ्य कर्मचारी का आभार प्रकट करना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि लोग अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इस वर्ल्ड हेल्थ डे पर सभी को यह सुनिश्चित करना है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग जैसी प्रैक्टिस को फॉलो करेंगे, ताकि खुद की और लोगों की जान को खतरा न हो। पीएम मोदी ने लिखा कि आशा करता हूं कि यह दिन आप अपनी फिटनेस को समर्पित करेंगे ताकि पूरे साल स्वस्थ रहें। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4421 पर पहुंच गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है।