ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार हनुमान बालाजी आयुर्वेदिक अस्पताल मोदीनगर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा ... आवारा कुत्तों को लेकर बदल जाएगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश? सीजेआई की इस टिप्पणी से जगी आस इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिव... ग्रेटर नोएडा डीपीएस में 3 साल की बच्ची से रेप केस में कर्मचारी को उम्रकैद, स्कूल पर 10 लाख का जुर्मा... ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ... रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है य... कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की ए... गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत
बिहार

रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है ये शादी?

बिहार के नवादा से तीन सहेलियां अचानक घर से भागकर गुजरात के सूरत पहुंचीं. यहां दो सहेलियों ने आपस में शादी कर ली. एक दूल्हा बनी एक दुल्हन तो वहीं तीसरी सहेली देवर बनी. फिर तीनों साथ में रहने लगीं. उधर, घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो तीनों की लोकेशन सूरत की मिली. तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.

उधर गांव में खबर फैली तो हर कोई सन्न रह गया. मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का है. यह अनोखा मामला मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब नेमदारगंज पुलिस और सूरत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को बरामद किया. 19 जुलाई को तीन नाबालिग सहेलियां, जो एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. मार्कशीट लाने के बहाने घर से निकलीं. दो लड़कियां एक गांव की थीं, जबकि तीसरी दूसरे गांव की थी. तीनों ने मिलकर एक साथ रहने की योजना बनाई थी.

दो सहेलियों ने कर ली थी शादी

इनके गायब होने के बाद पहले तो परिजनों ने दो दिन तक उनकी तलाश की. मगर कोई सुराग हाथ न लगा. थक हारकर 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों लड़कियां सूरत के पटेल नगर में एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं. चौंकाने वाली बात यह थी कि दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली थी, जिसमें एक ने दुल्हन और दूसरी ने पति की भूमिका निभाई. तीसरी लड़की उनके साथ देवर बनकर रह रही थी.

तीसरी ने बताया खुद को देवर

सूरत और नेमदारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर नवादा लाया गया. जब तीनों को थाने लाया गया, तो एक लड़की की मांग में सिंदूर और दूसरी को पति के रूप में देखकर लोग हैरत में पड़ गए. तीसरी लड़की के देवर बनने की बात ने इस मामले को और भी चर्चा का विषय बना दिया. यह घटना न केवल नवादा बल्कि पूरे बिहार में लोगों के बीच कौतूहल और बहस का कारण बन गई है.

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार, यह एक असामान्य मामला है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है. लड़कियों के बयान दर्ज होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई किस दिशा में होगी.

Related Articles

Back to top button