रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है ये शादी?

बिहार के नवादा से तीन सहेलियां अचानक घर से भागकर गुजरात के सूरत पहुंचीं. यहां दो सहेलियों ने आपस में शादी कर ली. एक दूल्हा बनी एक दुल्हन तो वहीं तीसरी सहेली देवर बनी. फिर तीनों साथ में रहने लगीं. उधर, घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो तीनों की लोकेशन सूरत की मिली. तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.
उधर गांव में खबर फैली तो हर कोई सन्न रह गया. मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का है. यह अनोखा मामला मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब नेमदारगंज पुलिस और सूरत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को बरामद किया. 19 जुलाई को तीन नाबालिग सहेलियां, जो एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. मार्कशीट लाने के बहाने घर से निकलीं. दो लड़कियां एक गांव की थीं, जबकि तीसरी दूसरे गांव की थी. तीनों ने मिलकर एक साथ रहने की योजना बनाई थी.