ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार हनुमान बालाजी आयुर्वेदिक अस्पताल मोदीनगर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा ... आवारा कुत्तों को लेकर बदल जाएगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश? सीजेआई की इस टिप्पणी से जगी आस इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिव... ग्रेटर नोएडा डीपीएस में 3 साल की बच्ची से रेप केस में कर्मचारी को उम्रकैद, स्कूल पर 10 लाख का जुर्मा... ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ... रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है य... कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की ए... गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत
उत्तरप्रदेश

कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, सिक्योरिटी का मास्टर प्लान तैयार

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में भक्तों का सैलाब देखने को मिल सकता है. इस बार एक या दो नहीं बल्कि लगातार 3 दिनों की छुट्टियां एक साथ पड़ रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मथुरा जिला प्रशासन ने जन्माष्टमी की तैयारी बड़े ही सावधानीपूर्वक की है. इस बार 3 दिन की छुट्टी होने के कारण सभी दफ्तर और विभाग बंद रहेंगे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण मथुरा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे.

जन्माष्टमी पर पिछले साल लगभग 42 लाख की संख्या में श्रद्धालु मथुरा आए थे. इस बार ये संख्या बढ़कर 60 लाख हो सकती है. इसकी संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की है.

इसमें मथुरा नगर को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया, पार्किंग और टॉयलेट की व्यवस्था की है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. ठीक इसी प्रकार वृंदावन में भी व्यवस्था की जाएगी.

कैसी होगी मथुरा में व्यवस्था?

मथुरा शहर को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया है. श्री कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा एवं भक्तों की सुविधा के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को मथुरा में तैनात किया जाएगा. 39 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे. जन्मस्थान के गेट के अंदर रेड जोन, गेट के बाहर येलो जोन और सड़क पर ग्रीन जोन के रूप में व्यवस्था की जाएगी.

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मस्थान के इलाके को 17 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं ड्रोन से भी लगातार नजर रखी जाएगी. इस मौके पर गाड़ियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. सेक्टर एरिया से बाहर ही लगभग 18 पार्किंग बनाई गई हैं.

नगर आयुक्त ने बताया कि मथुरा के घाटों की सजावट की जाएगी. लाइटिंग की व्यवस्था होगी. लगभग 160 पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है. 63 स्थाई टॉयलेट व 75 मोबाइल टॉयलेट होंगे. टॉयलेट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसमें सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. नगर निगम द्वारा बैरियर, बैरीकेडिंग, वॉच टॉवर, सजावट, मेडिकल कैंप, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की जाएगी. नगर निगम की 8 स्थाई पार्किंग तथा 10 अस्थाई पार्किंग होगी.

वृंदावन 27 सेक्टर में बंटा

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके को 27 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है. बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों को भी सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. मंगला आरती के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सिर्फ 500 भक्तों को ही प्रवेश मिलेगा.

वृंदावन में भी जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां भी चार पहिया वाहन और बाहरी गाड़ियों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button