बिहार
जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत

बिहार के कटिहार से एक पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ है. यहां जादू-टोना के शक में दो लोगों को गांव वालों ने बंधक बना लिया. फिर उन्हें खंभे से बांधा और जमकर पीटा. आरोप है कि पिटाई के बाद दोनों को जबरन पेशाब भी पिलाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई.
मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए इन दोनों व्यक्तियों पर टोना-टोटका करने का शक जताया गया.