सतना में कार-बाइक भिड़ंत: सब्जी विक्रेता की मौके पर मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार

सतना। मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के सभापुर थाना अंतर्गत पडुहार मोड़ पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक के आमने-सामने टकराने से 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता वेदांती कुशवाहा की मौके पर ही जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, सेमरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के निवासी वेदांती सुबह करीब 10 बजे सब्जी लेकर बाइक से बिरसिंहपुर जा रहे थे। पडुहार मोड़ पर सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार रीवा जिले के बेलहाई थाना क्षेत्र की है। मृतक रोजाना बिरसिंहपुर में सब्जी बेचने आते थे। फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।