ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार हनुमान बालाजी आयुर्वेदिक अस्पताल मोदीनगर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा ... आवारा कुत्तों को लेकर बदल जाएगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश? सीजेआई की इस टिप्पणी से जगी आस इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिव... ग्रेटर नोएडा डीपीएस में 3 साल की बच्ची से रेप केस में कर्मचारी को उम्रकैद, स्कूल पर 10 लाख का जुर्मा... ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ... रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है य... कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की ए... गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत
उत्तरप्रदेश

ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला गैंग फिल्मी अंदाज में यात्रियों को ध्यान डाइवर्ट करके उन्हें लूट रहा था. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनसे 48 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. ये गैंग महाराष्ट्र के नागपुर का है, जो कि बांदा में आकर लोगों को निशाना बना रहा था. चारों आरोपी महिलाएं सत्रापुर थानाक्षेत्र के कान्हा इलाके की रहने वाली हैं.

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो आदि में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 4 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अतर्रा चुंगी की रहने वाली अनुसइया देवी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वो ई-रिक्शा से बिजली का बिल जमा करने पीलीकोठी पावर हाउस जा रही थी.

उसी दौरान कुछ अज्ञात महिलाएं भी ई-रिक्शा पर सवार हुईं. उनका पैर कुचलते हुए ध्यान भटकाकर गले में पड़े चैन निकाल ली गईं. जिसके सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सीसीटीवी कैमरो आदि की मदद से महिलाओं की पहचान करते हुए 11 अगस्त को नवाब टैंक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर किया गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 48520 रुपए नकद बरामद हुए हैं.

कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्ताओं ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे सभी नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है तथा बांदा व आसपास के जनपदों में घूम-घूमकर ऑटो व ई-रिक्शा आदि में बैठती हैं. फिर उसमें सवार महिलाओं के पैर कुचलकर/दबाकर तथा बातचीत में उलझाकर गले आदि में पहने उनके आभूषणों आदि की चोरी कर लेती हैं. बाद में चोरी के सामान को आधे-पौने दामों में बेच देती हैं. पुलिस द्वारा चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया- नागपुर जनपद की चार अंतर राज्य 4 टप्पेबाज शातिर महिला चोर पकड़ी हैं. ये महिलाएं दिनदहाड़े राह चालते ई-रिक्शा में सवारियों के साथ बैठ कर लूट करती थी. इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है कि इनके द्वारा और कहां-कहां और किन-किन जनपदों में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

Related Articles

Back to top button