ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार हनुमान बालाजी आयुर्वेदिक अस्पताल मोदीनगर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा ... आवारा कुत्तों को लेकर बदल जाएगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश? सीजेआई की इस टिप्पणी से जगी आस इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिव... ग्रेटर नोएडा डीपीएस में 3 साल की बच्ची से रेप केस में कर्मचारी को उम्रकैद, स्कूल पर 10 लाख का जुर्मा... ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ... रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है य... कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की ए... गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत
दिल्ली/NCR

एक्सप्रेसवे के किनारे बसने जा रहा दिल्ली-NCR का नया शहर, 18 गांवों की जमीन बनी सोना… जानें किन्हें होगा फायदा?

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक आधुनिक औद्योगिक शहर बसाया जाएगा. हरियाणा सरकार इस शहर को बसाने का काम करने जा रही है. सरकार के इस कदम से रियल एस्टेट बाजार ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. साथ-साथ किसानों की समृद्धि के भी नए दरवाजे खुलेंगे.

इस औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. किसान सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेद कर सकते हैं. पोर्टल पर सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. जिन गांवों मे ये नौ हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जाएगी, उनमें फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव शामिल हैं.

HSIIDC करेगा औद्योगिक शहर की बसावट

यहां हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा औद्योगिक शहर की बसावट की जाएगी. ये इलाका प्रदेश के औद्योगिक नक्शे न सिर्फ नया आकार देगा, बल्कि लाखों रोजगार और निवेश के अवसर भी यहां आएंगे. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) भी ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में करीब 4,500 एकड़ जमीन का क्रय करेगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा.

रियल एस्टेट को मिलेगा बूम

इन इलाकों में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि शामिल होंगे. इससे आवासीय ढांचा मजबूत होगा और नए शहर तेजी से विकसित होंगे. इन इलाकों को जैसे ही रिहायशी जोन में शामिल किया जाएगा और यहां सर्कल रेट बढ़ेगा तो जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंच जाएंगी.

वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा. आज तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत साहुपुरा में सुबह 11 बजे, सोतई में 12 बजे, सुनपेड़ में 1 बजे, जाजरू में 2 बजे और मलेरना में 3 बजे शिविर का आयोजन होगा.

Related Articles

Back to top button