ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार हनुमान बालाजी आयुर्वेदिक अस्पताल मोदीनगर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा ... आवारा कुत्तों को लेकर बदल जाएगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश? सीजेआई की इस टिप्पणी से जगी आस इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिव... ग्रेटर नोएडा डीपीएस में 3 साल की बच्ची से रेप केस में कर्मचारी को उम्रकैद, स्कूल पर 10 लाख का जुर्मा... ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ... रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है य... कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की ए... गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा जादू-टोना के शक में खंभे से बांधकर पीटा, फिर पिलाया पेशाब… कटिहार में दो लोगों से हैवानियत
उत्तरप्रदेश

आज यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे होगी चर्चा, सुबह 3 बजे से 6 बजे तक रहेंगे 8 मंत्री

यूपी विधानसभा में बुधवार को 24 घंटे चर्चा होगी. बिना ब्रेक के विधानसभा चलेगी. विधानमंडल के दोनों सदनों में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से 14 अगस्त की सुबह 11 बजे तक विशेष चर्चा होगी. इसे यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट का नाम दिया गया है. 24 घंटे तक की जाने वाली इस चर्चा के लिए योगी सरकार ने तैयारी कर ली है. 24 घंटे यूपी विधानसभा चलाना भी एक रिकॉर्ड ही है. इसको चलाना आसान नहीं है. इसी के चलते इस चर्चा के लिए मंत्रियों की समय-समय पर ड्यूटी लगाई गई है. सभी को अलग-अलग समय में शिफ्ट में रखा गया है.

बुधवार से चौबीस घंटे चलने वाले सदन में मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई गई है. बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर जारी किया गया है. सबसे ज्यादा 8 मंत्री तड़के तीन बजे से सुबह 6 बजे के बीच रहेंगे. मंत्रियों के लिए जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक, सिर्फ एक शिफ्ट दो घंटे की होगी. बाकी सारी शिफ्ट 3-3 घंटे की रहेंगी.

यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा

विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं, विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले सबके सामने अपनी बात रखेंगे. इस चर्चा में 2047 में यूपी को लेकर सदस्यों का क्या नजरिया है. तब तक क्या-क्या काम प्रदेश में होने चाहिए और यूपी की कैसी तस्वीर तब तक वो सभी देखना चाहते हैं. सभी सदस्य इस मुद्दे पर अपनी राय रख सकेंगे. चर्चा में शामिल होने के लिए मंत्रियों के लिए भी समय का स्लॉट तय कर दिया गया है.

देखिए मंत्रियों का रोस्टर

शाम 6 बजे से 9 बजे तक

  1. लक्ष्मी नारायण चौधरी
  2. राकेश सचान
  3. नितिन अग्रवाल
  4. विजय लक्ष्मी गौतम

रात 9 बजे से 12 बजे तक

  1. योगेन्द्र उपाध्याय
  2. कपिल देव अग्रवाल
  3. सतीश चन्द्र शर्मा

रात 12 बजे से 3 बजे तक

  1. अनिल कुमार
  2. दयाशंकर सिंह
  3. दयाशंकर मिश्र
  4. बृजेश सिंह

रात 3 बजे तक सुबह 6 बजे तक

  1. अनिल राजभर
  2. गिरीश चन्द्र यादव
  3. बलदेव सिंह औलख
  4. दिनेश खटिक
  5. संजीव गोंड
  6. रामकेश निषाद
  7. मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’
  8. के.पी. मलिक

सुबह 6 बजे से 9 बजे तक

  1. जयवीर सिंह
  2. नन्द गोपाल गुप्ता
  3. संदीप सिंह
  4. रवीन्द्र जायसवाल
  5. सोमेन्द्र तोमर

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक

  1. सूर्य प्रताप शाही
  2. संजय सिंह निषाद
  3. गुलाब देवी
  4. रजनी तिवारी

विपक्ष ने क्या कहा?

विपक्ष 24 घंटे चलाई जा रही विधानसभा की आलोचना कर रहा है. योगी सरकार की आलोचना करते हुए नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ हेडलाइन बनाना जानती है. कमाल अख्तर ने कहा, बीजेपी का काम सिर्फ वादे करना और झूठ बोलना है.

Related Articles

Back to top button