जिले में 31 अगस्त तक चलेगा नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी.भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान के पाँचवें वर्षगांठ के अवसर पर सिवनी जिले में 31 अगस्त 2025 तक नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सिवनी ने दी।
- उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में सामूहिक नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगे। 13 अगस्त को विशेष नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान चलेगा, जिसमें परिचर्चा, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी, रैली, दौड़/साइकिल मैराथन, वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा नशा छोड़ चुके व्यक्तियों के अनुभव साझा करने जैसे आयोजन होंगे। सभी गतिविधियों का पंजीयन NMBA ऐप/वेबलिंक पर किया जाएगा, जिससे अभियान की मॉनिटरिंग और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
अभियान की तैयारियों के लिए 11 अगस्त को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशामुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नशामुक्ति से जुड़ी सभी गतिविधियाँ समयबद्ध और प्रभावी तरीके से संपन्न हों। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही नशा उन्मूलन का सबसे मजबूत हथियार है, इसलिए जनसहभागिता पर विशेष जोर दिया जाए।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और शासकीय विभागों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। विभाग का लक्ष्य है कि नशामुक्ति का संदेश हर गाँव, हर मोहल्ले और हर घर तक पहुँचे, ताकि नशे की बुरी आदतों से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान को रोका जा सके।