दिल्ली/NCR
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

देश की आजादी का दिन यानी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त अब ज्यादा दूर नहीं है. हर साल 15 अगस्त को लाल किले पर तिंरगा फहराया जाता है. देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं. दिल्ली समेत देश भर में लोग आजादी का जश्न मनाते हैं. पतंगबाजी करते हैं. ऐसे में 15 अगस्त को दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त को दिल्ली में मौसम थोड़ा गड़बड़ रह सकता है. 15 अगस्त को देश की राजधानी में आंधी के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 15 अगस्त के दिन गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की वर्षा के दो दौर होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.