जालंधर-पठानकोट NH पर परिवार के साथ भीषण हादसा

मुकेरियां : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव मुसाहिबपुर के नजदीक आज दोपहर 3 बजे कार जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार सवार पिता की मौत हो गई जबकि पत्नी व दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह निवासी जिला सांबा जम्मू-कश्मीर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर जे. के. 02 बी एल 9400 पर सवार होकर अपने रिश्तेदार को मिलने के लिए अपने गांव से दसूहा जा रहे थे।
जब वह मुकेरियां नजदीक पड़ते गांव मुसाहिबपुर के नजदीक पहुंचे तो उनकी कार किसी जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई। इससे गाड़ी चालक व बच्चों के पिता अर्जुन सिंह पुत्र केवल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी नसीब कौर तथा बच्चे सनमदीप कौर (16) व साहिबजोत (10) गंभीर घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल मुकेरियां दाखिल करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की अवस्था को देखते हुए ड्यूटी अफसर डॉ. मनदीप ने अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल रैफर किया था, परंतु उसके पारिवारिक सदस्य उन्हें जालंधर के श्रीमन अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की गई।