ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
उत्तरप्रदेश

खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की कहानी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने थाने में बताया कि पहले उसके पति ने उससे झूठ बोला कि वह एसडीएम है और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. अब महिला ने थाने पहुंचकर पति, दूसरी पत्नी, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

दरअसल, महिला की शादी 1996 में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची. तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. ऐसे में महिला के ससुराल वाले और पति ने उसे एसडीएम होने के रुतबे के मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. महिला के पिता ने बेटी का घर बचाने के लिए उसे और दहेज दे दिया.

दूसरी महिला से कर ली शादी

लेकिन फिर कुछ दिन बाद पता चला कि उसका पति एसडीएम नहीं है. बल्कि, यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पति ने कहा की कुछ नंबरों से उसका सिलेक्शन रह गया था और वह तैयारी कर रहा है. अगली बार जरूर बन जाएगा. इसके बाद कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक रहा. महिला कभी मायके तो कभी ससुराल दोनों जगह रहती थी. फिर कुंदन का दूसरी महिला से अफेयर चल गया और उसने दूसरी महिला से शादी भी कर ली. शादी की बात कुंदन अपनी पहली पत्नी से छिपाता रहा.

महिला को जैसे ही कुंदन की दूसरी शादी के बारे में पता चला. वह महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत लेकर पहुंच गई. नोटिस पर पति भी महिला प्रकोष्ठ पहुंचा और दूसरी शादी नहीं करने की पुष्टि कर दी. साथ ही महिला को अपनी पत्नी मानते हुए घर ले जाने की बात कही. महिला फिर कुंदन पर भरोसा कर उसके साथ चली गई, लेकिन कुंदन उसे ससुराल नहीं ले गया और बहाने बनाकर मायके में ही छोड़ दिया.

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया

इसी दौरान महिला को ये भी पता चला कि उसके पति की दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद जब वह अपने पति के घर यानी ससुराल गई तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. फिर वह अपने पिता के घर चली आई. महिला ने कुंदन की शिकायत बहरियाबाद पुलिस में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर शादियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति कुंदन, उसकी दूसरी पत्नी छाया के साथ सास-ससुर समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.

Related Articles

Back to top button