ब्रेकिंग
पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश हिंदुओं को क्यों आर्म्स लाइसेंस देने की बात कर रहे हैं असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा? हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल
उत्तरप्रदेश

अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड… पति को नशीली दवा खिलाई और काट डाला प्राइवेट पार्ट

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान और शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति से नाराज उसकी दूसरी पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. साथ ही पति के शरीर पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद पत्नी घायल पति को छोड़कर मौके से फरार हो गई. मामला जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव का है. यहां के रहने वाले अंसार अली ने दो शादियां की थीं.

दो शादियों के कारण उसके घर में अक्सर विवाद होता था. आए दिन घर में दोनों पत्नियां लड़तीं थी. दूसरी पत्नी का नाम नजनी है. नाजनी अपने पति को समझाती थी, लेकिन वो नहीं मानता था. नाजनी पति को समझाकर थक गई, इसलिए आज उसने अपने पति को पहले नशीली दवा खिलाई. इसके बाद नाजनी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया. साथ ही उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गई.

हमले के बाद पति की हालत गंभीर

इस हमले के बाद पति अंसार अली की हालत गंभीर है. स्थानीय अस्पताल में उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है. अंसार अली के भाई ने बताया कि हम घर के पास पहुंचे तो देखा की नाजनी भाग रही थी. इसके बाद हम घर के अंदर गए तो देखा भाई का शरीर खून से लथपथ है. फिर हम सभी परिवार वाले भाई को अस्पताल लेकर गए.

सूचना के बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस

अंसार अली के भाई ने बताया कि भाई का प्राइवेट पार्ट काटा गया है. वहीं इस पूरे मामले में बतौर इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप ने बताया सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है. शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाई की जाएगी. घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो पत्नियों के चलते विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

Related Articles

Back to top button