ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
मध्यप्रदेश

दमोह में भारी बारिश से लबालब कॉलोनी, नाव लेकर उतरे कलेक्टर

दमोह: मध्य प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. शनिवार को हो रही जोरदार बारिश के चलते दमोह शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालत देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. वहीं लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए कलेक्टर को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा. वे 3 से 4 फीट भरे पानी में अपनी टीम के साथ उतरे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया.

कॉलोनियों में भरा बारिश का पानी

शनिवार दोपहर से शाम तक हुई तेज बारिश ने सारे शहर को तरबतर कर दिया. शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया. निचली बस्तियों में तो करीब तीन से चार फीट तक पानी भर गया. यह पानी केवल सड़कों पर नहीं बल्कि लोगों के घरों में भी भर गया. सामान गीला हो गया और लोग उन्हीं हालातों में घरों के अंदर कैद हो गए थे. जब मामले की जानकारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही आपदा प्रबंधन को लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए.

लोगों को किया गया रेस्क्यू

इसके बाद वह स्वयं ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए. नगर की सुभाष कॉलोनी इलाके में कई घरों को चिन्हित किया गया, जो पानी भर जाने या अतिरिक्त बारिश के कारण कभी भी धराशाई हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को बचाने के लिए कलेक्टर ने खुद ही मोर्चा संभाला. वह एक-एक घर में गए और लोगों को घर खाली करवा कर नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में शिफ्ट करवाया. कई लोग निकलने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें किसी तरह समझाकर सुरक्षित निकाला गया.

बारिश में हर साल होती है समस्या

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने पानी भरे कॉलोनी के अंदर ही नाव चलाकर लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. गौरतलब है कि पिछले 2-3 वर्षों से सुभाष कॉलोनी एरिया में पानी भर जाने के कारण यहां के करीब 1000 से अधिक मकान डूब क्षेत्र में आ जाते हैं. 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है. कई मकान गत वर्ष धराशाई हो चुके हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कॉलोनी करीब 30 साल पुरानी है.

पानी की निकासी बनी समस्या

जिस समय कॉलोनी बसाई गई थी. उस समय रोड नीचे था और कॉलोनी ऊपर थी. लेकिन अब रोड से कॉलोनी से ऊंची हो गई है. कालोनी से तीन फीट नीचे पहुंच गई है. कई मकान अभी भी पुरानी बसाहट के कच्ची बने हुए हैं, जो भारी बारिश के कारण गिर सकते हैं. दूसरी तरफ यहां पर पानी की पूरी तरह निकासी नहीं है. हालांकि पिछली वर्ष कई जगह का अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन उसके बाद भी अभी समस्या जस की तस बनी हुई है.

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि, तीन घंटे लगातार हुई बारिश के चलते सुभाष कॉलोनी में पानी भर गया था. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया.” कलेक्टर ने बताया, ”स्थानीय लोगों ने नाले में अतिक्रमण कर लिया है, पानी की निकासी नहीं होने के चलते यह समस्या खड़ी हुई. राहत और बचाव कार्य जारी है.”

Related Articles

Back to top button