बाबा सिद्दीकी, मूसेवाला मर्डर… जिस ‘सलीम पिस्टल’ ने दिए हथियार, वो नेपाल से गिरफ्तार; ISI और D कंपनी से लिंक

बाबा सिद्दीकी हत्या केस में जांच एजेंसियों को एक अहम सफलता मिली है. पुलिस ने नेपाल से ‘सलीम पिस्टल’ नामक प्रमुख हथियार तस्कर को पकड़ा है. जांच एजेंसियों को शक है कि इसी सलीम पिस्टल ने नेपाल से हथियार सड़क के रास्ते पहले राजस्थान तक भिजवाए और बाद में यही हथियार मुम्बई आए. हालांकि इस लाइन पर जांच चल रही है. सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी से भारत के और भी कई शूटआउट की जांच में मदद मिलेगी और पाकिस्तान के रास्ते नेपाल और फिर भारत में अवैध हथियारों के डिलीवरी लिंक का पता चलेगा.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नई अहम अपडेट सामने आई है. इस मामले में संदिग्ध हथियार तस्कर शेख सलीम उर्फ ‘सलीम पिस्टल’ को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और नेपाल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के जरिए संभव हुई है. सलीम पिस्टल पर आरोप है कि वो पाकिस्तान, ISIS और दाऊद की D-कंपनी से जुड़ा है और लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे गैंगस्टरों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले प्रमुख नेटवर्क का हिस्सा है.