फवाद खान-वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ हो रही रिलीज! अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटजी

वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद फिल्म की रिलीज को भारत में रोक दिया गया था. फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. पर फिर पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भारत और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए. 9 मई 2025 का दिन फिल्म को रिलीज करने के लिए चुना था. पर तब यह रिलीज नहीं हो पाई. अब एक रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग हो चुकी है. इसी महीने यह दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.
पहलगाम हमले के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि शायद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को अब कभी रिलीज न किया जाए. पर हाल ही में Biz Asia Live पर एक रिपोर्ट छपी. जिसके मुताबिक, यह पिक्चर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो भी इसी महीने यानी अगस्त में. जिस स्ट्रेटजी के साथ दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 ने खूब पैसे छापे, अब वही काम इस फिल्म के साथ होगा.