ब्रेकिंग
जिले में 31 अगस्त तक चलेगा नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान कलेक्टर सुश्री जैन की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक, लंबित प्रकरणों के निराकरण व हर घर तिरंगा अभियान प... ईशाकनगर हनुमान बालाजी हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहु... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा
देश

MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है. भारतीय सेना मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आई बाढ़ के हालात में लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही है. इन राज्यों के कई जगहों के हालात अब सामान्य हो रहे हैं. अब तक सेना ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, वहीं 300 से अधिक लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. हमारी सेना हर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है.

मध्यप्रदेश के गुना और शिवपुरी जिलों में तैनात सेना की टुकड़ियों को आज हटा लिया गया, क्योंकि वहां हालात अब सामान्य हो गए हैं. हालांकि अशोकनगर-ग्वालियर से एक टुकड़ी अभी भी इसागरह और सिहोरा क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा ले रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद दी जा सके.

राजस्थान की सेना अलर्ट पर

राजस्थान के धौलपुर में सेना की एक टुकड़ी तैयार हालत में तैनात है, ताकि अगर स्थिति बिगड़ती है तो तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. वहीं श्रीगंगानगर में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिलाधीश की मांग पर सेना ने अपनी टीम भेज दी है. यह टीम जलभराव की समस्या से निपटने में तकनीकी मदद दे रही है. इसके लिए प्रशासन ने 5 पंपिंग सेट और 2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन की मांग की है.

अब तक का राहत कार्य

भारी बारिश की वजह से खराब स्थिति को कंट्रोल करने के लिए भारतीय सेना हर संभव प्रयास कर रही है. अभी तक सेना द्वारा चला जा रहे बचाव अभियान के तहत 105 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, वहीं 300 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक इलाज दिया गया.

सेना पूरी तरह तैयार

भारतीय सेना हर स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. हमारी भारतीय सेना किसी भी इमरजेंसी में तुरंत और संवेदनशील तरीके से कार्य करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Related Articles

Back to top button