दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से लेकर पहाड़ों तक के लिए अलर्ट

अगस्त महीने के पहले ही दिन बारिश (Rain Update) ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से उमस (Humidity) काफी हद तक कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. क्योंकि बारिश के कारण वाहन भी धीमी गति से चल रहे हैं और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज पूरा दिन बारिश (Aaj Ka Mausam) होने की संभावना है. आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है. दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. IMD के अनुसार, बेस स्टेशन सफदरजंग में जुलाई में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यहां औसत 201.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 220.1 एमएम बारिश हो गई.