चपरासी ने पानी की जगह पिला दिया पेशाब, बीमार पड़ गए इंजीनियर साहब… पुलिस ने लिया ये एक्शन

ओडिशा के गजपति में चपरासी की घिनौनी करतूत सामने आई है. ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में काम करने वाले इंजीनियर ने चपरासी से पीने के लिए पानी मांगा था. आरोप है कि चपरासी ने उन्हें पानी की जगह पेशाब पिला दिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनका इलाज चल रहा है. वहीं, चपरासी का कहना है कि उसने इंजीनियर को साफ पानी ही दिया था. फिलहाल उस पानी/पेशाब के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
इंजीनियर ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले में एक्शन भी लिया. घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है. ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (आरडब्ल्यूएसएस) के अभियंता सचिन गौड़ा ने प्राथमिकी आवेदन में लिखा- मैंने 22 जुलाई को ही कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के तौर पर योगदान दिया है. 23 जुलाई को डिनर करने के बाद मैंने चपरासी सिबा नारायण नायक से पानी मांगा.