ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
उत्तराखंड

मसूरी घूमने का कर रहे हैं प्लान, पहले ही करवा लें रजिस्ट्रेशन… नहीं तो फंस जाएंगे ट्रैफिक जाम में

दिल्ली-यूपी वालों को अगर किसी हिल स्टेशन पर जाना होता है तो उनकी पहली पसंद पहाड़ों की रानी मसूरी है. दरअसल, मसूरी की दूरी दिल्ली बहुत ज्यादा अधिक नहीं है. इसलिए लोग झट से मसूरी पहुंच जाते हैं. वहां पहाड़ों का लुत्फ उठाते हैं. मगर अब जब भी आपको मसूरी जाना हो तो 1 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है.

दरअसल, पर्यटन सीजन में पीक टाइम और लंबे वीकेंड पर मसूरी में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ते हैं. इससे कई बार अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए ही पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है. हालांकि, पीक सीजन और लंबे वीकेंड को छोड़कर पंजीकरण की व्यवस्था में लचीलापन रहेगा.

रियल टाइम डाटा अपडेट होगा

मसूरी में पर्यटकों का दबाव बढ़ने से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए पर्यटन विभाग विस्तृत योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत मसूरी की धारण क्षमता के सटीक आकलन पर फोकस है. पंजीकरण व्यवस्था लागू होने से मसूरी आने वाले लोगों का रियल टाइम डाटा अपडेट किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग मसूरी होटल एसोसिएशन का भी सहयोग ले रहा है. उनको पंजीकरण लिंक उपलब्ध कराकर अपने होटल में आने वाले एवं ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों का ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है.

शुरुआत में नहीं होगी सख्ती

इस कवायद में न सिर्फ होटल, बल्कि होम स्टे, धर्मशाला समेत कई अन्य को भी शामिल किया जाएगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस व्यवस्था से अभी सिर्फ पर्यटकों को जोड़ने की शुरुआत होगी. इसे अभी बहुत सख्ती से शुरू नहीं किया जाएगा. इससे अगले साल पीक सीजन और वीकेंड पर व्यवस्था बनाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पंजीकरण व्यवस्था लागू होने से पर्यटकों की संख्या का सटीक आकलन होगा. इसके जरिए पर्यटकों के लिए मसूरी में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा सकेंगी. उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

मैकेंजी कंसल्टेशन कंपनी भी मसूरी को लेकर अध्ययन कर रही है. इसके लिए नंबर प्लेट रिकॉर्डर कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आने वाले समय में भीड़ वाले अन्य पर्यटन स्थानों के लिए भी पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने की योजना है.इस पर काम जारी है.

यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

मसूरी आने के लिए लोगों को पर्यटन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. यह पंजीकरण आधार कार्ड आधारित होगा. यहां मसूरी यात्रा की तारीख के साथ ठहरने की व्यवस्था की जानकारी दर्ज करनी होगी. मसूरी में उमड़ने वाली भीड़ से पैदा हो रही अव्यवस्थाओं पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्ती दिखाई थी. व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए थे. अब इन्हीं निर्देशों के क्रम में व्यवस्थाओं में सुधार को पंजीकरण का पोर्टल लॉन्च किया गया है. पर्यटकों को चारधाम यात्रा की तरह पहले पंजीकरण कराना होगा. भविष्य में मसूरी आने वाले डे विजिटर्स के लिए भी अलग से पंजीकरण की व्यवस्था होगी.

कहां कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है. पर्यटकों को पोर्टल registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें आधार कार्ड नंबर, वाहन (टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर) का विवरण और अपने शहर का नाम दर्ज करना होगा.

Related Articles

Back to top button