सिवनी
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 63 लीटर अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एएसपी दीपक मिश्रा और सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में, 30 जुलाई, 2025 को पुलिस ने एक शराब तस्कर को 63 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने एक टीम का गठन किया और सिमरिया मंडी के पास वाहनों की जाँच शुरू की। इस दौरान, नीले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने पीछा कर उसे सिमरिया बायपास के पास धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जीवन उर्फ सतीश बघेल (35) निवासी सिमरिया मंडी के रूप में हुई है। उसकी मोटरसाइकिल से दो थैलों और एक बोरी में कुल 350 पाव सफेद देशी शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा 63 लीटर है। इस शराब की कीमत लगभग ₹28,000 है। इसके अलावा, पुलिस ने ₹40,000 कीमत की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत ₹68,000 है।
जांच में पता चला है कि आरोपी जीवन उर्फ सतीश बघेल के खिलाफ पहले भी कोतवाली थाने में आबकारी अधिनियम के 6 और मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर वामनकर के साथ उनि दयाराम शरणागत, सउनि दिनेश रघुवंशी, आर. सुधीर डहेरिया, दिनेश हरदा, प्रेमशंकर मिश्रा, अमित रघुवंशी और अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।