सिवनी
सिवनी पुलिस की जुआ फड़ पर कार्रवाई, 7 जुआरी गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,कान्हीवाड़ा: सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोमा गांव में एक जुआ फड़ चल रहा है, जहाँ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ फड़ पर छापा मारा और मौके से 7 लोगों को पकड़ा। इनके पास से ₹8,450 की नगदी और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
* संदीप चंद्रवंशी (32), निवासी भोमा
* निर्मल वरकड़े (32), निवासी भोमा
* सारिफ कुरैशी (38), निवासी बाबाझिरिया, भोमा
* गोविन्द चंद्रवंशी (29), निवासी बाबाझिरिया, भोमा
* सुरेन्द्र भलावी (24), निवासी भोमा
* रवि चंद्रवंशी (27), निवासी भोमा
* संदेश रजक (32), निवासी बाबाझिरिया, भोमा
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 243/25, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है।