भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद: फंस गया पैडलर यासीन, आरोपी और परिजनों की संपत्ति की होगी जांच..

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आए ड्रग्स और लव जिहाद के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, यासीन की प्रॉपर्टी पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चला दिया है। सूत्रों के अनुसार NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार चार आरोपियों की संपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है।
मादक पदार्थ एमडी (मेथेड्रोन) की तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपियों सैफुद्दीन, आशू उर्फ शाहरूख, यासीन उर्फ मिंटू और शावर उर्फ मछली से पूछताछ के बाद अब उनके एवं परिजनों के नाम दर्ज चल-अचल संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि पंजीयन विभाग, टीएनसीपी, नगर निगम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को पत्र भेजकर मकान, भूखंड, कृषि भूमि, दुकानों आदि का विवरण मांगा गया है। खसरा नंबर, क्षेत्रफल और पंजीयन विवरण भी तलब किए गए हैं। जांच पूरी होने पर अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।