राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलाव

राजा रघुवंशी मर्डर केस से तो हर कोई वाकिफ है. राजा के गुनाहगार कुछ जेल में हैं तो कुछ को जमानत मिल गई है. राजा का परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है. इस बीच राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया कि वो इस हत्याकांड पर एक फिल्म भी बनने जा रही है. यह फिल्म राजा की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ होगा. इसके डायरेक्टर एसपी निम्बावत हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली गई है. मगर क्लाइमेक्स में जरा सा बदलाव है.
फिल्म डायरेक्टर और राजा के भाई विपिन रघुवंशषी के बीच हुई बैठक के बाद कहानी भी फाइनल हो गई है. राजा की हत्या शिलॉन्ग में 23 मई को हुई थी. इसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था. सोनम और राज फिलहाल जेल में बंद हैं. इस केस की जांच अभी जारी है. पुलिस को अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि सोनम रघुवंशी के राजा को मारने के पीछे की असल वजह क्या थी.