हरियाणा
हरियाणा में BJP ने लगाई थी जीत की हैट्रिक, फिर भी बनी हुई है अलर्ट, अब इस कमजोरी को भी ऐसे करेगी दूर

बीजेपी ने हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई थी. इसके बाद भी पार्टी अलर्ट मोड में है. बीजेपी अब हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है. इसी के चलते मंगलवार को पार्टी ने कई मंत्रियों सहित पार्टी विधायकों को उन 42 विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया, जहां 2024 के राज्य चुनावों में उसके उम्मीदवार हार गए थे. यह निर्णय बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया.
बीजेपी हरियाणा में 2024 में कुल 90 में से 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी थी. कांग्रेस को 37, इनेलो को दो और निर्दलीयों को तीन सीटें मिली थीं. हालांकि, अब हारी हुई इन 42 सीटों के लिए ही बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त किए हैं.