उत्तरप्रदेश
‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब तक नहीं बांधूंगी चोटी

वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर टिप्पणी की है. इसके बाद महिला संगठनों में आक्रोश व्याप्त है और वह कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
इसी कड़ी में लगातार हो रहे विरोध को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर वृंदावन पहुंची. जहां उन्होंने एक दिन पहले कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं दूसरे दिन वह गौरी गोपाल आश्रम पहुंची जहां पर अनिरुद्धाचार्य महाराज से मिलने से मिलने की कोशिश की. लेकिन, अनिरुद्धाचार्य महाराज वृंदावन में नहीं थे जिसकी वजह से मीरा राठौर की मुलाकात उनसे नहीं हो पाई.