ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
उत्तरप्रदेश

4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोली

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले जाकर चार बच्चों की मां को दो लाख बीस हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है. महिला को बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति ही है. आरोप है कि आरोपियों ने महिला को खरीदने के बाद असलहे से धमकाया और चुपचाप साथ चलने को कहा, ऐसा न करने पर दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे डरकर महिला बच्चों सहित आरोपियों के साथ तो गई, लेकिन मौका मिलते ही वहां से फरार हो गई.

महिला का आरोप है कि वह तुरंत शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस पति समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, ये हैरान कर देने वाला जौनपुर का है. महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव में रहने वाली पीड़िता शोभावती की शादी 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले राजेश के साथ हुई थी.

पति ने पत्नी और बच्चों को बेचा

शादी के बाद दो बेटे और दो बेटियां हुई. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति राजेश राशन कार्ड बनवाने की बात कहकर उसे अपने घर से बदलापुर तहसील ले गया. उसके साथ उसका छोटा बेटा सर्वेश और बेटी अंशिका भी गई थी. पति ने बदलापुर पहुंचते ही पहले से तय किए गए आरोपियों के हाथों पत्नी और दोनों बच्चों को दो लाख बीस हजार रुपए में बेच दिया. पीड़िता को जब इस बात का पता लगा कि उसका पति उसे बेच रहा है तो उसने विरोध किया.

बच्चों को दी जान से मारने की धमकी

लेकिन खरीदने वाले आरोपियों ने असलहे से डराक उसे चुप चाप साथ चलने की धमकी दे डाली. पीड़िता ने बताया कि ऐसा न करने पर आरोपियों ने दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता के पति राजेश ने दो लाख बीस हजार में सौदेबाजी करने वाले आरोपी मुंशी हरिजन को अपना मामा बताकर दो चार दिनों के लिए उनकी सेवा करने की बात कहकर उसे बहकाया था. पत्नी के बेचने के बाद आरोपी पति ने अपने ससुराल वालों का कहा कि पत्नी दोनों बच्चों के साथ कहीं भाग गई है.

पुलिस ने की कार्रवाई

पति ने ऐसा इसलिए कहा ताकि ससुराल वालों को उसकी करतूत पर शक न हो. पति द्वारा बेच दिए जाने के बाद पत्नी आरोपियों के साथ खून के आसूं पीकर किसी तरह दिन काटती रही. एक दिन मौका पाकर पीड़िता भागकर मायके पहुंच गई. मायके वालों से जब आपबीती बताई तो मायके वाले उसे लेकर महराजगंज थाने पहुंचे. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इतने गंभीर मामले में भी जब जौनपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा तो पीड़िता ने वकील के माध्यम से जिला न्यायालय में गुहार लगाई.

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR

कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर पुलिस को तत्काल केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया. इसके बाद पत्नी को बेचने वाले आरोपी पति राजेश, अशोक, मुंशी हरिजन समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. इस संबंध में महाराजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय ने टीवी9 को बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिक तौर पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता संदिग्ध है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button