4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोली

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले जाकर चार बच्चों की मां को दो लाख बीस हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है. महिला को बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति ही है. आरोप है कि आरोपियों ने महिला को खरीदने के बाद असलहे से धमकाया और चुपचाप साथ चलने को कहा, ऐसा न करने पर दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे डरकर महिला बच्चों सहित आरोपियों के साथ तो गई, लेकिन मौका मिलते ही वहां से फरार हो गई.
महिला का आरोप है कि वह तुरंत शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस पति समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, ये हैरान कर देने वाला जौनपुर का है. महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव में रहने वाली पीड़िता शोभावती की शादी 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले राजेश के साथ हुई थी.