हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक

देश में चोरी और डकैती की कई वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन कुछ गिरोह अपने अपराध करने के अजीब और चौंकाने वाले तरीकों से पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही एक गिरोह है चड्डी-बनियान (terror of tights vest gang) गिरोह जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिरोह के सदस्य आधी रात को केवल चड्डी और बनियान पहनकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि पुलिस उन्हें आसानी से पहचान न सके और भागते वक्त उनके कपड़े पहचान का कारण न बनें.
दरअसल कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में भी ये गिरोह सक्रिय हो गया है. बीती रात रीठी के गोल बाजार स्थित लक्ष्मण सोनी की सोने-चांदी की दुकान को इस गिरोह ने निशाना बनाया. करीब 9 हथियारबंद बदमाश दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते नजर आए. पड़ोसियों की सजगता और दुकान की सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.