ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
पंजाब

एल साल्वाडोर के राजदूत महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस ने ‘ला फिएस्ता 2025’ में बढ़ाया मान

इंदिरापुरम : दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम ने वार्षिक इंटर-स्कूल स्पैनिश भाषा महोत्सव ‘ला फिएस्ता 2025’ का आयोजन किया। यह उत्सव डीपीएस सोसाइटी की एक प्रेरणादायक पहल थी, जिसका उद्देश्य सीमाओं से परे सांस्कृतिक एकता और अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना था। इस महोत्सव ने विश्व के स्पैनिश भाषी देशों की कला, नृत्य, नाटक और कविता की समृद्ध विरासत को मंच पर जीवंत किया।

इस आयोजन में दिल्ली और एनसीआर के 13 प्रतिष्ठित स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्पैनिश एकल गायन, समूह कविता पाठ, कैरेक्टर डे फैक्टो, हिस्पैनिक नृत्य और नाटक जैसे रोचक कार्यक्रम शामिल थे। इसके अलावा, कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं जैसे मास्क मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्ड निर्माण, और कोलाज मेकिंग भी आयोजित की गईं।

समापन समारोह की शोभा बढ़ाई महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस, भारत में एल साल्वाडोर के राजदूत ने। उनके साथ सुश्री इवॉन बोनिला, उप मिशन प्रमुख, एल साल्वाडोर दूतावास; प्रो. गौरव कुमार, अध्यक्ष, स्पैनिश, पुर्तगाली, इटालियन एवं लैटिन अमेरिकी अध्ययन विभाग, जेएनयू; और डीपीएस इंदिरापुरम के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अभिषेक बंसल व श्री गिरीश कुमार सचदेव भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की संगीत मंडली ने एक भव्य सिंफनी ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत की, जबकि नृत्य दल ने पारंपरिक फ्लेमेंको नृत्य को आधुनिक रंगों के साथ प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात महामहिम गुलीमेऱो रूबियो फ्यूनस व अन्य अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

अपने संबोधन में महामहिम ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि डीपीएस इंदिरापुरम ने न केवल स्पैनिश संस्कृति को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया, बल्कि उन्हें एक वैश्विक मंच देकर उनकी प्रतिभा को उभारा है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और डीपीएस सोसाइटी को इस पहल के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विजयी टीमों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री प्रिया जॉन ने कहा कि विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों का उत्सव, छात्रों को वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है और मित्रता के सेतु बनाता है।

प्रतियोगिताओं में डीपीएस आरके पुरम ने समूह कविता पाठ, एकल गायन, और हिस्पैनिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीपीएस नोएडा ने कैरेक्टर डे फैक्टो में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत ने नाट्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान हासिल किया। ओवरऑल विनर्स ट्रॉफी पर डीपीएस ग्रेटर नोएडा ने कब्जा जमाया। महोत्सव का समापन भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को एकता और गर्व की भावना से भर दिया।

Related Articles

Back to top button