झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े… जमकर लात-घूंसे

झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित पाड़री गांव मंगलवार रात अखाड़ा बन गया. गांव के मौजूदा और पूर्व प्रधान के परिजन आमने-सामने भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. लात-घूंसे चले. गालियों की बौछार हुई. धमकियां भी दी गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने गांव की राजनीति में उबाल ला दिया है.
मामले की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि चोटें सामान्य बताई जा रही हैं. ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बेटे के साथ चिरगांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी मिली, जो कथित रूप से पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास के परिजनों ने लगवाई थी.