ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मनोरंजन

कहां और किस हाल में हैं ऋतिक रोशन की पहली हीरोइन? 50 की उम्र में घूम रहीं अकेली

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखने के साथ ही तहलका मचा दिया था. बॉलीवुड में उनका डेब्यू 25 सल पहले पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कहो ना प्यार’ है’ से हुआ था. इस पिक्चर में उनके साथ अमीषा पटेल ने काम किया था. ऋतिक के साथ ही ये अमीषा की भी पहली फिल्म थी. ऋतिक और अमीषा दोनों ही पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे.

ऋतिक रोशन ने पहली ही फिल्म से स्टार का दर्जा हासिल कर लिया था और वो सुपरस्टार भी कहलाए. वहीं सफल डेब्यू के बाद अमीषा ने भी कुछ और बेहतरीन फिल्में दीं. हालांकि वो टॉप एक्ट्रेस बनने में नाकाम रहीं. उनका एक्टिंग करियर ज्यादा सफल नहीं रहा. वहीं वो पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव फेस कर चुकी हैं. कई अफेयर के बावजूद एक्ट्रेस ने शादी नहीं की.

ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी फ्लॉप रहा करियर

कहो ना प्यार है जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा धमाका किया था. इसके बाद वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में नजर आईं. ये फिल्म तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबत हुई थी. इसमें सनी के अपोजिट पाकिस्तानी लड़की सकीना का किरदार निभाकर अमीषा ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी.

‘गदर 2’ से की जोरदार वापसी

गदर और कहो ना प्यार है जैसी दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा के खाते में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में आईं. लेकिन, वो लगातार काम करती रहीं. हालांकि पहले जैसी सफलता उन्हें हासिल नहीं हुई. उन्हें फिर अपनी खोई हुई पहचान साल 2023 की पिक्चर गदर 2 से मिली थी. इसमें एक बार फिर से सनी के साथ काम करके अमीषा ने फैंस के दिल जीत लिए थे. लेकिन, इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.

50 की उम्र में अकेली घूम रहीं एक्ट्रेस

अमीषा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टा पर 52 लाख (5.2 मिलियन) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस 50 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उनका नाम फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, बिजनेसमैन कनव पुरी, कुणाल गूमर, और नेस वाडिया से जुड़ चुका है.

Related Articles

Back to top button