288 दिन बाद टीम इंडिया अपने खिलाड़ी नंबर 288 को देगी मौका? ओवल में खत्म होगा इंतजार

लंदन के ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में 31 जुलाई से शुरू होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की तैयारियां जोरों पर हैं. टीम इंडिया 28 जुलाई को लंदन पहुंच गई थी और उसने बिना समय गवाए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. इस मैच में टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. चोटिल ऋषभ पंत की नजर टीम में एक विकेटकीपर की एंट्री होगी. वहीं, गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में एक ऐसे गेंदबाजी की एंट्री हो सकती है, जिसने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल खेला था.
टीम इंडिया अपने खिलाड़ी नंबर 288 को देगी मौका?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवल टेस्ट मैच के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव को सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर, उन्हें ये मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह 288 दिनों बाद टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
खास बात ये है कि उनका टेस्ट कैप नंबर भी 288 है, यानी वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 288वें खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव अपनी अनोखी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. अब यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड की पिचों पर उनकी कलाई की जादूगरी भारतीय टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. केनिंग्टन ओवल की पिच पर स्पिनरों को अक्सर मदद मिलती है, और यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप को मौका देने पर विचार कर रहा है.
कुलदीप यादव के दमदार आंकड़े
कुलदीप यादव ने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू साल 2017 में किया था. लेकिन वह अभी तक 13 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इस दौरान 22.16 के औसत से 56 विकेट लिए हैं. वह 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. इतने दमदार आंकड़ों के बावजूद उन्हें लगातार टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है, जो काफी हैरान करने वाला है.