व्यापार
तेल के खेल में फंस गई ये भारतीय कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट से फंसा पेंच, अब कोर्ट पहुंचा मामला

भारत की प्रमुख तेल रिफाइनरी कंपनी तेल के खेल में फंस गई है. कंपनी पर पहले EU ने रूसी तेल खरीदने के लिए बैन लगा दिया. अब अमेरिकी टेक कंपनी ने कंपनी टेक संबंधी सुविधाएं जैसे ईमेल को ब्लॉक कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट नायरा को डेटा और जरूरी उत्पादों तक पहुंचने से रोक रही है, जिसके बाद अब नायरा एनर्जी ने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
नायरा एनर्जी ने माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया है कि उसने नियमों के खिलाफ जाकर उसकी सर्विसेज को बंद किया है. कंपनी की ओर से बयान जारी करके बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट उन्हे सर्विसेज लेने से रोक रही है जबकि उनके लिए कंपनी ने पैसे देकर लाइसेंस हासिल किए हैं. निलंबन का यह तरीका एकतरफा और खतरनाक है.