बिना इंटरनेट मैसेजिंग, क्या ये नया ऐप खत्म कर देगा WhatsApp की ‘बादशाहत’?

WhatsApp को अब तक टक्कर देने वाला कोई भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नहीं आया था लेकिन कुछ समय पहले ट्विटर के सह-संस्थापक Jack Dorsey ने मैसेजिंग ऐप Bitchat की घोषणा की थी. अब ये ऐप एक बार फिर से चर्चा में है और इसके पीछे की वजह ये है कि कंपनी ने इस ऐप को Apple यूजर्स के लिए एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है.
WhatsApp vs Bitchat: क्या है दोनों में फर्क?
जैक डॉर्सी के इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए चैटिंग करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं है, यानी ये ऐप बिना इंटरनेट भी काम करेगा. ये ऐप उस वक्त सबसे ज्यादा मदद करेगा जब आप ऐसे एरिया में होंगे जहां नेटवर्क की दिक्कत है.
ये ऐप ब्लूटूथ लो एनर्जी यानी BLE मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है जिससे एन्क्रिप्टेड, पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग की सुविधा और बिना किसी वाई-फाई और मोबाइल डेटा के चैटिंग संभव है. वहीं, दूसरी ओर अगर व्हाट्सऐप की बात करें तो इस ऐप को चलाने या फिर मैसेज भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, बिना इंटरनेट आप चैटिंग नहीं कर सकते हैं.
नंबर की जरूरत नहीं
बिटचैट की खास बात यह है कि इस ऐप को चलाने के लिए न ही यूजर को रजिस्ट्रेशन, न ईमेल और न ही फोन नंबर देने की जरूरत पड़ती है. यही नहीं, ये ऐप व्हाट्सऐप की तरह ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है, मैसेज केवल यूजर के डिवाइस पर स्टोर होते हैं और थोड़े समय बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर व्हाट्सऐप में बिना फोन नंबर डाले अकाउंट ही क्रिएट नहीं होता है.
Jack Dorsey का ये कमाल का ऐप एक एडवांस मैसेजिंग ऐप है जो लोगों को पसंद आएगा. कई बार सरकार की ओर से इमरजेंसी सिचुएशन में इंटरनेट बंद कर दिया जाता है, ऐसे समय में एक-दूसरे से जुड़े रहने में ये ऐप आपकी मदद कर सकता है.