उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद एंबेसी केस: Reliance के नाम पर खोल दीं 5 कंपनियां, नाम की लिस्ट देख STF भी हैरान, हर्षवर्धन जैन के फर्जीवाड़े की कहानी

गाज़ियाबाद फर्जी एंबेसी केस में यूपी एसटीएफ की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस रैकेट का सरगना हर्षवर्धन जैन है, जिसकी बनाई 22 शेल कंपनियों में 5 ऐसे नाम हैं, जो सीधे तौर पर रिलायंस से मिलते जुलते हैं. हर्षवर्धन के शिकार दो पीड़ित अब सामने आए हैं, जिन्होंने बताया कि उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है.
दिल्ली निवासी एक युवक ने इराक में नौकरी दिलाने के लिए हर्षवर्धन जैन को किस्तों में 7 लाख रुपये दिए थे. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने भी 2 लाख रुपये की ठगी की बात कही है. ये दोनों पीड़ित अब जांच एजेंसियों के सामने सामने आए हैं, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.