ब्रेकिंग
पहले नौकरी दी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण… महिला ने स्पा सेंटर के मालिक पर लगाए आरोप राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलावफिल्म डायरेक्टर और राजा... दो बीवियों वाले भिखारी पति की अजीब शिकायत, कलेक्टर से बोला- मैं रोज के 3 हजार कमाता हूं, मगर… पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पो... भारत के इस गांव में रहते हैं सबसे ज्यादा बौने बच्चे, हैरान कर देगी बौनेपन की वजह साईं बाबा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल ‘किश्त दो, पत्नी ले जाओ…’, लोन नहीं चुकाया तो बैंकवाले उठा ले गए बीवी, घंटों तक गिड़गिड़ाता रहा पति अलकायदा टेरर मॉड्यूल: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, अब तक 5 आतंकी अरेस्ट, बेंगलुरु से समा परवीन को भी ... असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की बढ़ाई सैलरी
उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद एंबेसी केस: Reliance के नाम पर खोल दीं 5 कंपनियां, नाम की लिस्ट देख STF भी हैरान, हर्षवर्धन जैन के फर्जीवाड़े की कहानी

गाज़ियाबाद फर्जी एंबेसी केस में यूपी एसटीएफ की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस रैकेट का सरगना हर्षवर्धन जैन है, जिसकी बनाई 22 शेल कंपनियों में 5 ऐसे नाम हैं, जो सीधे तौर पर रिलायंस से मिलते जुलते हैं. हर्षवर्धन के शिकार दो पीड़ित अब सामने आए हैं, जिन्होंने बताया कि उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है.

दिल्ली निवासी एक युवक ने इराक में नौकरी दिलाने के लिए हर्षवर्धन जैन को किस्तों में 7 लाख रुपये दिए थे. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने भी 2 लाख रुपये की ठगी की बात कही है. ये दोनों पीड़ित अब जांच एजेंसियों के सामने सामने आए हैं, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

लोगों से कैसे की ठगी?

इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने किया है. उन्हें सूचना मिली थी कि एक बड़ा फर्जी एम्बेसी रैकेट चल रहा है, जिसमें लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है. जांच में सामने आया कि हर्षवर्धन जैन ने न केवल फर्जी एम्बेसी चलाई, बल्कि कई शेल कंपनियां बनाकर उन्हें सरकारी और नामी प्राइवेट कंपनियों जैसे मिलते-जुलते नाम देकर लोगों को गुमराह किया. इससे लोगों को विश्वास में लेने में आसानी होती थी और वे झांसे में आ जाते थे.

बड़ी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम वाली कंपनियां

हर्षवर्धन जैन की बनाई 22 शेल कंपनियों में 5 ऐसे नाम हैं, जो सीधे तौर पर रिलायंससे मिलते जुलते हैं, जैसे-

  • Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group
  • Reliance Big Pictures
  • Reliance PLC
  • Reliance Capital
  • Reliance Big Entertainment

ये थीं 22 सेल कंपनियां

  • EAST INDIA COMPANY UK LIMITED
  • LONDON ADVISORY LIMITED
  • LONDON ACQUISITIONS
  • LONDON COMMODITY EXCHANGE
  • RELIANCE PLC
  • RAMP (INDIA) LIMITED
  • JYOTI MARMO & GRANITE MAURITIUS
  • INDIRA OVERSEAS LIMITED
  • ISLAND GENERAL TRADING CO
  • JAIN ROLLING MILLS
  • INDIRA BUSINESS (INDIA) PRIVATE LIMITED
  • EMIRATES PETROLEUM PLC
  • MITTAL ISPAT PLC
  • SINDBAD THE TRADER PLC
  • RELIANCE CAPITAL LIMITED
  • RELIANCE BIG ENTERTAINMENT LIMITED
  • RITZ BOULEVARD
  • RELIANCE BIG PICTURES LIMITED
  • RELIANCE BIG PICTURES PRIVATE LIMITED
  • RELIANCE ANIL DHIRUBHAI AMBANI GROUP PLC
  • STATE TRADING CORPORATION LIMITED
  • HINDUSTAN FERTILIZER CORPORATION LIMITED

इनके अलावा लंदन, मॉरीशस और भारत में रजिस्टर्ड कई अन्य कंपनियां भी बनाई गई थीं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क तैयार किया जा सके और जालसाजी को वैध रूप देने का भ्रम फैलाया जा सके.

अब तक 22 शेल कंपनियों की पहचान

जांच एजेंसियों ने अब तक 22 शेल कंपनियों की पहचान की है, जिनके ज़रिए हर्षवर्धन जैन ने नौकरी, निवेश और व्यापारिक प्रस्तावों के नाम पर लोगों को ठगा. जांच अधिकारियों को शक है कि इन कंपनियों के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी दस्तावेज़ों के लेन-देन का भी खेल चलाया जा रहा था.

फिलहाल एसटीएफ और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं. जांच के दायरे में हर्षवर्धन जैन के सहयोगी और इन शेल कंपनियों से जुड़े लोग भी हैं.

Related Articles

Back to top button