ट्रेनी IAS ने उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी; आखिर किस वजह से साहब को झुकना पड़ा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई जहां एक बवाल को शांत कराने के लिए नए एसडीएम साहब ने मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई. एसडीएम की इस ‘विनम्र पहल’ पर सभी अपनी-अपनी प्रतक्रियाएं दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुवायां तहसील में पिछले तीन दिनों से वकील आंदोलन कर रहे थे. इस बीच नए पदस्थ एसडीएम ने एक वकील को फटकार लगाई तो मामला और बिगड़ गया जिसके बाद उन्होंने शांति स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया.
धरना स्थल पर पहुंचे SDM
नवागत एसडीएम और ट्रेनी IAS रिंकू सिंह वकीलों के बीच पहुंचे और सभी से मामला शांत करने की अपील की. जब लगातार वकीलों का गुस्सा बढ़ता गया तो इसके बाद वह मंच पर खड़े हुए और उन्होंने कहा कि ‘इस तहसील का मैं सबसे बड़ा अधिकारी हूं, अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.’ इसके बाद उन्होंने खुद कान पकड़े और 5 उठक-बैठक लगाईं. इस विनम्र अपील के बाद वकीलों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि एसडीएम के इस कदम पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.