ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
बिहार

भागलपुर: फूल तोड़ रही थी 11 साल की बच्ची, हैवान चाचा ने किया रेप, गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में एक शख्स ने अपनी 11 साल की भतीजी का रेप किया. चाचा ने भतीजी के साथ उस वक्त दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जब बच्ची सुबह फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चाचा की उम्र 24 साल है. ये घटना नाथनगर थाना क्षेत्र से सामने आई, जहां हैवान चाचा ने 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया.

परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है. मौके पर जांच के लिए FSL की टीम को भी बुलाया गया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लड़की फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर गई थी. इस दौरान रिश्ते में चाचा लगने वाले 24 वर्षीय आरोपी युवक ने मौका पाकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

घर वालों को जब मासूम के साथ हुई इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो वह थाने पहुंच गए और मामले की शिकायत की. नाथनगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लड़की के साथ उसके चाचा ने ही दुष्कर्म किया है. पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी.

चाचा ने की थी भतीजे की हत्या

आरोपी चाचा की पहचान अजीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद नाथनगर थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में राजस्थान के खैरथल तिजारा में एक हैवान चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. उसने एक तांत्रिक के कहने पर भतीजे का गला घोंट दिया था और मासूम के शव को तूड़ी (भूसा) में छिपा दिया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को वश में करना चाहता था, जिसके लिए वह एक तांत्रिक के पास गया था. तांत्रिक ने उसे किसी बच्चे का कलेजा और खून लाने के लिए कहा था. उसने अपने ही भतीजे को मारकर इंजेक्शन से उसका खून निकाल लिया था. हालांकि पुलिस ने चाचा और तांत्रिक दोनों को बाद में गिरफ्तार कर लिया था.

Related Articles

Back to top button