ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
देश

ओडिशा: ‘जासूसी वाला चश्मा’ पहन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा युवक, जवानों ने कैसे पकड़ा?

ओडिशा के पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में एक युवक को स्पाई कैमरा डिवाइस के साथ पकड़ने की घटना ने मंदिर की सुरक्षा और पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला मंगलवार अल सुबह सामने आया जब युवक मंदिर परिसर में चश्मे पर लगे एक विशेष स्पाई कैमरे के साथ घुसा.

सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपने चश्मे पर एक छोटा सा स्पाई कैमरा लगाया था. यह कैमरा तस्वीरें और वीडियो सीधे उसके मोबाइल फोन पर रियल टाइम में भेजने की क्षमता रखता था. युवक मंदिर में सामान्य श्रद्धालु की तरह प्रवेश कर गया, लेकिन उसकी हरकतें सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध लगीं.

कैसे पकड़ाया युवक?

मंदिर के द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे रोक लिया. जांच करने पर चश्मे में लगा कैमरा डिवाइस बरामद हुआ. तुरंत ही मंदिर की सशस्त्र सुरक्षा बल ने युवक को हिरासत में लेकर सिंहद्वार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया.

पकड़े गए युवक की पहचान गजपति नगर के अभिषित कर के रूप में हुई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या युवक ने मंदिर के अंदर कोई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था या नहीं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का उद्देश्य क्या था और क्या इस घटना में और लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तकनीकी जांच भी की जा रही है.

मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित

श्रीजगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस घटना ने आधुनिक जासूसी गैजेट्स के दुरुपयोग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. मंदिर प्रशासन हमेशी कहती है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना के बाद मंदिर में निगरानी और कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button