सिवनी
सन्नाटे में डूबा सिवनी भाजपा कार्यालय: क्या थम गई है कार्यकर्ताओं की उमंग?

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, सिवनी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला अध्यक्ष के रूप में एक महिला नेता की ताजपोशी के बाद से, जिला भाजपा कार्यालय में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. कभी कार्यकर्ताओं की गहमागहमी और युवाओं के जोश से लबरेज रहने वाला यह कार्यालय अब वीरान सा दिखाई देता है.
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और सूत्रों के अनुसार, नई जिला अध्यक्ष के पदभार संभालने के बाद से पार्टी कार्यालय में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. कार्यकर्ताओं में न तो पहले जैसी उमंग और उत्साह नजर आता है, और न ही युवा नेता अब कार्यालय के आसपास दिखाई देते हैं, जो कभी पार्टी की बैठकों और गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था.
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इस सन्नाटे के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि नए नेतृत्व के साथ सामंजस्य बिठाने में अभी समय लग रहा है, जबकि कुछ अन्य का मानना है कि पार्टी की आंतरिक गतिशीलता में आए बदलावों के चलते कार्यकर्ताओं का उत्साह प्रभावित हुआ है.
यह स्थिति तब और भी चिंताजनक हो जाती है जब आगामी चुनावों को ध्यान में रखा जाए. ऐसे में, भाजपा नेतृत्व के सामने यह चुनौती है कि वह कार्यकर्ताओं में दोबारा जोश भरे और जिला कार्यालय को फिर से सक्रिय करे ताकि पार्टी की गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकें.
क्या यह सन्नाटा अस्थायी है या इसके पीछे कोई गहरी वजह है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन फिलहाल, सिवनी भाजपा कार्यालय की खामोशी पार्टी के अंदरूनी हालात पर कई सवाल खड़े कर रही है.