हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले के लिए के लिए केंद्र सरकार की सराहना की है. उनका कहना है कि भारत ने क्रिकेट खेलने का फैसला करके अच्छा किया. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि मैं भारत सरकार से बस इतना कहना चाहती हूं कि हम पाकिस्तान के दुश्मन नहीं हैं. अगर सरकार शांति लाना चाहती है तो बातचीत शुरू करे, युद्ध से कुछ नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘पीडीपी का मकसद अमन की बात, इज्जत के साथ है. जब पीडीपी का उदय हुआ, तब जम्मू-कश्मीर मिलिटेंसी की चपेट में था और उसके बीच टास्क फोर्स का उदय हुआ, जिसके खिलाफ मुफ्ती मोहम्मद सैयद ने लड़ाई लड़ी और शांति और अमन की बात की. मैं जानती हूं कि जब कोई कश्मीरी दूसरे देशों के साथ दोस्ताना संबंध की बात करता है, तो उसे जवाब दिया जाता है कि भारत की अपनी विदेश नीति है. भारत की विदेश नीति क्या है… मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि अगर युद्ध हुआ तो यह जम्मू-कश्मीर के लिए दूसरे हिस्सों से ज्यादा विनाशकारी होगा.’