हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते हैं संदिग्ध

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि, सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की, ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. साथ ही बताया जा रहा है कि जो तीन संदिगध मारे गए है वो पहलगाम में हुए हमले में शामिल हो सकते हैं.
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑरपेशन शुरू किया.