उत्तरप्रदेश
जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश यादव पर भड़के स्पीकर ओम बिरला

संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा है. जैसे ही चर्चा की बात शुरू होती है वैसे ही विपक्ष बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. इस बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के रवैए पर कड़ी नाराजगी जताई है.
ओम बिरला ने सपा नेता अखिलेश यादव से कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में नेताओं को सोच समझकर भेजा करें. वहां बात कुछ और करते हैं और सदन में रवैया कुछ और रहता है. ऐसे नेता को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भेजें जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो. बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में आपने क्यों नहीं कहा कि हम SIR पर पहले चर्चा चाहते हैं, क्यों कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं.