दमोह में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को सांप ने काटा, हुई दर्दनाक मौत

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रविवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग – अलग स्थानों पर दो लोगों की जहरीले सांप के डसने से मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। पहला मामला थाना के ससनाकला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ढाना से सामने आया है। जहां पर सर्पदंश से ताराबाई पति डाल सिंह लोधी उम्र 60 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
परिजनों द्वारा बताया गया है ताराबाई को घर में सोते समय सांप ने काट लिया था, जिसे इलाज के लिए लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना ग्राम बम्हौरी से सामने आई है, जहां पर घर के बाहर खेलते समय 8 वर्षीय मासूम को सांप ने काट लिया।
जिसे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों द्वारा चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दसोश पिता हल्ले भाई लोधी उम्र 8 वर्षीय अपने घर के पास अपनी बहनों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान सांप ने डंस लिया दोनों मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।