बुदनी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में एक साथ जली तीन चिता, हर आंख हुई नम

बुदनी। मध्य प्रदेश में बुदनी के भैरूंदा तहसील के ग्राम बोरखेड़ा खुर्द, जहां पर हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य था। लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे, किसान खेतों की तरफ जा रहे थे, बच्चे स्कूलों की तैयारियों में लगे हुए थे। लोग अपने-अपने कामों पर निकलने की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान गांव में एक खबर सुनाई दी। इसके बाद गांव में पूरी तरह से मातम छा गया। जैसे-जैसे लोगों तक यह खबर पहुंची वे गमगीन हो गए और सब अपने कामों को छोड़कर पुरोहित परिवार के घर पर पहुंचने लगे। गांव में पूरी तरह से मातम छा गया। पुरोहित-शर्मा परिवार पर तो वज्रपात हो गया। परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई, तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद जब गांव से तीनों की अर्थियों उठी तो गांव के बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी की आंखें नम हो गई और हर किसी के चेहरे पर यह दुख नजर आया। गांव वालों ने इससे पहले ऐसा दुख कभी नहीं देखा। एक साथ तीन अर्थियां देखकर कोई भी अपने आपको नहीं रोक पाया। वही जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा खुर्द निवासी पुरोहित-शर्मा परिवार के गोपाल शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा शिक्षिका आयु 55 वर्ष, अपने बड़े बेटे अभिषेक शर्मा आयु 35 वर्ष, बहू नेहा शर्मा आयु 30 वर्ष, छोटे बेटे अमितेश एवं भाई लोकेश के साथ में इंदौर से कार द्वारा वापस भैरूंदा आ रहे थे। बताया जा रहा है कि चापड़ा-बिजवाड़ के बीच में मौखा पिपलिया के पास उनकी कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।
गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी, जिसमें सुनीता शर्मा, बेटे अभिषेक शर्मा, बहू नेहा शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं छोटे बेटे एवं भाई को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे को भी गंभीर चोंटे आई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी के बाहर निकाला। मां – बेटे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वहीं बहू की मौत अस्पताल ले जाते वक्त की बताई जा रही है।