उत्तरप्रदेश
मध्य प्रदेश की जगह ‘मप्र’ या ‘MP’ बोलना गलत नहीं… याचिका पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश में भी इन दिनों जिलों, शहरों और कस्बों के नाम बदलने की चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के नाम को लेकर भी मामला हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंचा है. नाम बदलने की बहस के बीच अहम मोड़ तब आया जब भोपाल के रहने वाले वीके नस्वा ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसमें उन्होंने एमपी या मप्र प्रयोग किए जाने पर आपत्ति जताई.
याचिकाकर्ता का कहना था कि संविधान में प्रदेश का नाम स्पष्ट रूप से मध्यप्रदेश है, इसके बावजूद अधिकांश लोग दैनिक जीवन में इसे मप्र या एमपी के रूप में प्रयोग करते हैं. उन्होंने अदालत से अपील की कि राज्य और केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए कि इस तरह के संक्षिप्त नामों का प्रयोग न हो.